MUMBAI: महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए शिवसेना आर-पार की लड़ाई के मूड में है. सरकार बनाने के लिए शिवसेना मोदी सरकार से बाहर होगी. सूत्रों के मुताबिक एनसीपी-कांग्रेस के समर्थन से शिवसेना ने सरकार बनाने की तैयारी कर ली है. सूत्रों के मुताबिक एनसीपी ने शिवसेना के सामने एनडीए छोड़ने की शर्त रखी थी. जिसके लिए शिवसेना तैयार हो गई है. वहीं मोदी सरकार में शिवसेना कोटे से मंत्री अरविंद सावंत ने अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है.
अरविंद सावंत ने कहा है कि ‘लोकसभा चुनाव से पहले सरकार गठन को लेकर एक फॉर्मूला तय हुआ था. लेकिन अब इस फॉर्मूले को मना किया जा रहा है. शिवसेना हमेशा सच के साथ खड़ी होती है. ऐसे में इस गलत माहौल में दिल्ली सरकार के साथ क्यों रहना? इसलिए मैं केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे रहा हूं.’
वहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने एक बार फिर ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘रास्ते की परवाह करूंगा तो मंजिल बुरा मान जाएगी.’ उनका ट्वीट इस ओर इशार करता है कि शिवसेना का जो लक्ष्य है वह मुख्यमंत्री पद है और उसके लिए वह नए रास्ते को चुनने के लिए तैयार है.