मोदी सरकार का कोरोना को लेकर बड़ा फैसला, देश के 80 करोड़ लोगों को 2 रुपये में गेहूं और 3 रुपये में मिलेगा चावल

मोदी सरकार का कोरोना को लेकर बड़ा फैसला, देश के 80 करोड़ लोगों को 2 रुपये में गेहूं और 3 रुपये में  मिलेगा चावल

DELHI: अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। केन्द्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। देश के 80 करो़ड़ो लोगों को दो रूपये किलो गेंहूं और तीन रूपये किलो चावल मिलेगा।अगले तीन महीने तक ये योजना लागू रहेगी। 


केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने  केंद्रीय कैबिनेट का फैसला बताते हुए कहा कि अब देश के 80 करोड़ लोगों को 2 रुपये प्रति किलो के हिसाब से गेंहू और 3 रुपये प्रति किलो के हिसाब से चावल दिए जाएंगे। कोरोना वायरस के चलते ये फैसला अगले 3 महीने तक लागू रहेगा।


केन्द्र सरकार के इस बड़े फैसले के बीच केन्द्रीय रेल,उद्योग और कॉमर्स मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि देश के विभिन्न हिस्सों में खाद्यानों को आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए रेलवे लगातार तत्पर है। रेलवे के लॉकडाउन के बीच मालगाड़ियों को परिचालन जारी है।  उन्होनें छत्तीसगढ की अनाज लोडिंग-अनलोडिंग की वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि अपने कर्मचारियों के बल पर रेलवे द्वारा इस प्रकार की गतिविधियां पूरे देश में जारी हैं जिससे आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को सुनिश्चित हो रही हैं।