PATNA : बिहार में इनदिनों बारिश से तबाही मची हुई है. आपदा की स्थिति में लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश के कारण हुए जलजमाव की ऐसी कई सारी तस्वीरें और वीडियो सामने आये जो सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में छा गए. चाहे वो वीडियो एक रिक्शे वाले का पानी में रोते हुए हो या फिर निफ्ट की एक स्टूडेंट की स्पेशल रेन फोटोशूट हो. लेकिन डिप्टी सीएम सुशील मोदी की एक तस्वीर ने सबको पीछे छोड़ दिया. बारिश की पानी में 3 दिनों तक अपने घर में परिवार के साथ कैद रहने को मजबूर उपमुख्यमंत्री को एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया. पटना जिलाधिकारी और अपने परिवार के साथ खड़े सुशील मोदी की इस तस्वीर पर कई लोगों ने डाक्टर्ड फोटो बनाया. सोशल मीडिया यूजर्स ने हास्यास्पद कमेंट लिखे. एक यूजर ने डबल इंजन की सरकार पर तंज कसते हुए 'डूबल इंजन की सरकार' लिखा.
सोशल मीडिया पर छा गई NIFT स्टूडेंट की स्पेशन रेन फोटोशूट
क्या कोई मौत पर उत्सव मना सकता है. आपका जवाब होगा नहीं. लेकिन बारिश से मची तबाही के बीच जो तस्वीरें सामने आईं उसे देख कर हर कोई हैरान रह गया. पूरा पटना जब पानी से त्राहिमाम कर रहा था तो पटना की एक मॉडल और फोटोग्राफर स्पेशन रेन फोटोशूट कर रहे थे. हैरानी ये कि मॉडल और फोटोग्राफर का दावा है कि इन तस्वीरों के जरिये वे पटना का दर्द देश के लोगों तक पहुंचा रहे थे. ये तस्वीरें पटना के NIFT की एक स्टूडेंट की है जो खुद को मॉडल भी बताती है. पटना में जब बारिश सितम ढ़ा रहा था तो ये मॉडल अपने फोटोग्राफर के साथ खास रेन फोटो शूट करा रही थी. इन तस्वीरों को फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम पर जारी भी किया गया.
नेताओं के लिए हथियार बनी मोदी की एक तस्वीर
सुशील मोदी की यह तस्वीर वायरल होने के बाद लालू प्रसाद का ट्विटर अकाउंट और उनकी पूरी फैमिली एक्टिव हो गई. सबने जमकर डिप्टी सीएम के ऊपर हमला बोला. लालू ने ट्वीट किया कि ''विपक्ष को गाली दे-देकर बिहार में इतना बिकासे कर दिए है कि अब सुशील अपने और नीतीश के 15 बरस के ‘विकास’ के साथ सड़क पर खड़ा है.बता दें कि लालू के जेल जाने के बाद उनका ट्वीटर हैंडल उनके परिवार के लोग ही खास मौके पर अपडेट करते हैंं.''
2-3 इंच पानी में सुशील मोदी नौटंकी करते थे - राबड़ी
तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया कि ''बिहार की त्रासदी इस तस्वीर में है. पटनावासियों ने 35 वर्षों से सुशील मोदी और उनकी पार्टी को सभी चुनावों में जिताया है. ख़ुद 15 वर्ष से सरकार में नगर विकास मंत्री रहे है. अगर इन्होंने Drainage का फ़ंड भ्रष्टाचार में Drain करने की बजाय काम में लगाया होता तो आज इस अवस्था में ना होते''. राबड़ी भी इस होड़ में पीछे नहीं रहीं. उन्होंने लिखा कि ''आज से 20 वर्ष पूर्व हमारी सरकार में सीवरों की नियमित सफ़ाई होती थी. भारी बारिश के कारण अगर 1-2 घंटे “कुछ इंच” जलजमाव होता था तो उसी 2-3 इंच पानी में सुशील मोदी नौटंकी करने धरने पर बैठ जाते थे. इनके 15 वर्ष के राज में 4 दिन से 5-6 फ़ुट गंदा पानी जमा है. काहे नहीं नौटंकी कर धरना देते हैं.''