मोबाइल पर बात करते-करते दो महिलाओं को हुआ प्यार, पति और बच्चों को छोड़ दोनों ने कर ली शादी

मोबाइल पर बात करते-करते दो महिलाओं को हुआ प्यार, पति और बच्चों को छोड़ दोनों ने कर ली शादी

JAMUI: लड़की हूं लड़की से प्यार करती हूं...जमुई में शादीशुदा दो महिलाओं के बीच शादी करने का मामला प्रकाश में आया है। मोबाइल पर बात करते-करते दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का मन बना लिया। महिला होने के बजाय दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली। शादी के बाद अब दोनों घर से भागने के फिराक में थे तभी इस बात की भनक दोनों के परिवार के लोगों लग गयी। जिसके बाद मामला जमुई महिला थाने में पहुंची। जहां दोनों को समझा-बूझाकर घर भेजा गया। 


बताया जाता है कि छपरा के बभनगांव की रहने वाली सोनी कुमारी और जमुई के लखापुर इलाके की निवासी कोमल के बीच रॉन्ग नंबर कॉल से बातचीत शुरू हुई थी। बताया जाता है कि 2017 से दोनों के बीच बातें हो रही थी। 7 वर्षों से फोन पर बातचीत के दौरान दोनों एक दूसरे से प्यार कर बैठी। दोनों ने साथ जीने और मरने की कसमें खा ली। एक साल पहले 2023 में दोनों ने शादी कर ली। हालांकि दोनों के बीच शादी कर लेने की जानकारी परिवार के लोगों को कुछ दिनों बाद लगी। 


जिसके बाद कोमल के परिवार वालों ने सोनी से बात करने से मना करने लगे। जब दोनों में बातचीत बंद हो गयी तब कोमल ने सोनी को छपरा से जमुई बुला लिया। फिर उसके साथ भागने का प्लान बनाने लगी। लेकिन कोमल के परिजनों ने इसकी जानकारी डायल 112 पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद डायल 112 नंबर की पुलिस कोमल के घर पहुंची जिसके बाद दोनों युवतियों को महिला थाने लाया गया। काफी मशक्कत के बाद दोनों को समझा-बूझाकर परिजनों के साथ अपने-अपने घर भेजा गया। 


कोमल की शादी 7 साल पहले लखीसराय के इंदुपुर इलाके के गोपाल सिंह के साथ हुई थी। कोमल को एक बेटा और एक बेटी भी है। इस मामले में महिला थानाध्यक्ष प्रीति कुमारी ने बताया कि दोनों के परिवार वाले थाने में आए थे। इस मामले में कोई आवेदन नहीं दिया गया है। दोनों को उनके परिवार वालों के साथ समझा-बूझाकर घर भेज दिया गया है।