मोबाइल पर बात करते क्वारेंटाइन सेंटर की छत से गिरा मुंबई से आया प्रवासी, SKMCH भेजा गया

मोबाइल पर बात करते क्वारेंटाइन सेंटर की छत से गिरा मुंबई से आया प्रवासी, SKMCH भेजा गया

SHEOHAR : शिवहर जिले के पूरनहिया प्रखंड क्षेत्र के बसंत जगजीवन क्वॉरेंटाइन सेंटर पर एक प्रवासी मजदूर छत से गिर जाने के कारण गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। उसे  इलाज के लिए लोगो ने आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूरनहिया में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने मजदूर की हालत नाजुक देखते हुए मुज़फ्फरपुर एसकेएमसीएच में रेफर कर दिया ।


मजदूर का नाम विक्रम कुमार है जो 45 साल का है हाल ही में मुंबई से आया था जिसे क्वॉरेंटाइन किया गया था। मोबाइल पर अपने परिजनों से बात करने के दौरान कोई दूसरा आदमी फोन पर बात करते सुन न ले इस कारण पहली छत से दूसरी छत पर छलांग लगाया और इसी दौरान वह नीचे गिर गया। उसका सर फट गया और उसे गंभीर  चोट आई है।


प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर पर दो स्कूल का छत है जिसका एक छत से दूसरे छत की गैपिंग तकरीबन 5 फीट है और 3 फीट का भी रेलिंग है, घायल विक्रम कुमार अपने परिजनों से मोबाइल पर बात कर रहा था कोई दूसरा आदमी उनकी बातों को सुन ना ले इसीलिए उसने दूसरे छत पर छलांग लगा दी।  लेकिन उसने जिस पर छलांग लगायी  कूदते ही  छत का किनारा टूट गया। विक्रम नीचे गिर पड़ा और वह घायल हो गया। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी विजय कुमार यादव पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।