1st Bihar Published by: Updated Fri, 08 May 2020 06:46:55 PM IST
- फ़ोटो
JAMUI: एमएलसी संजय प्रसाद ने 380 रोजेदारों के बीच राशन का वितरण कराया. संजय ने लॉकडाउन में किसी रोजेदार को परेशानी न हो इस उद्देश्य से राशन का वितरण कराया.

संजय की और से चकाई विधानसभा सतभैया, गोरसोती, तिनचुआं बाघमारी, बालकोढ, नावाडीह, माधोपुर, घटियानी, केंदुआ, लक्ष्मीपुर तिलकासर, बंधा और कोरिया में अल्पसंख्यक समुदाय 380 रोजेदारों के बीच खाद्य सामग्री वितरण किया गया.
संजय प्रसद इससे पहले भी लॉकडाउन के दौरान सैकड़ों गरीबों के बीच राशन का वितरण कर चुके हैं. इनका मकसद है कि लॉकडाउन के कारण कोई भी गरीब भूखा ना रहे हैं. इसलिए वह गरीबों के बीच राशन वितरण में जुटे हुए हैं.