Patna News: पटना के गांधी मैदान में ट्रेनिंग कैंप चलाने वाले संस्थानों पर नकेल, दूसरी जगह किए गए शिफ्ट; सामने आई बड़ी वजह

Patna News: पटना के गांधी मैदान में चल रहे 60 ट्रेनिंग कैंप को जिला प्रशासन ने दीघा घाट और कलेक्टोरेट घाट पर शिफ्ट कर दिया है. लोगों की अत्याधिक भीड़ और शिकायतों के बाद जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है.

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 20 Dec 2025 06:16:28 PM IST

Patna News

- फ़ोटो Google

Patna News: पटना के गांधी मैदान में मनमाने ढंग से चलाए जा रहे 60 ट्रेनिंग कैंप पर जिला प्रशासन ने नकेल कस दिया है। इन सभी ट्रेनिंग कैंप को दीघा घाट और कलेक्टोरेट घाट पर शिफ्ट कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने इस फैसले के पीछे का कारण भी स्पष्ट किया है।


पटना जिला प्रशासन की तरफ से जारी आदेश में कहा गया कि गाँधी मैदान, पटना में ट्रेनिंग कैंप चलाने वाले संस्थानों की संख्या काफी बढ़ गई थी। पहले में इनकी संख्या 14 थी जो बढ़ कर हाल-फिलहाल के दिनों में 60 हो गई थी। इसके कारण गाँधी मैदान में अत्याधिक भीड़ हो रही थी तथा आम लोगों को काफी समस्या होती थी।


बताया जा रहा है कि इस बारे में अनेक व्यक्तियों एवं संस्थाओं द्वारा लिखित रूप से शिकायत भी की गई थी। अतः इन ट्रेनिंग कैम्प्स को जनहित में दीघा घाट एवं कलेक्टोरेट घाट शिफ्ट किया गया है। कोचिंग संस्थानों द्वारा इन घाटों पर विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं हेतु शारीरिक अभ्यास/ शारीरिक प्रशिक्षण दिया भी जा रहा है। 


जिला प्रशासन, पटना ने यह स्पष्ट किया है कि गाँधी मैदान, पटना में मॉर्निंग वाक/इवनिंग वाक/व्यक्तिगत अथवा निजी तौर पर दौड़/टहलने इत्यादि पर कोई रोक नहीं लगाई गई है। गाँधी मैदान आम जनता की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थल है जिसके सौन्दर्यीकरण एवं विकास के लिए जिला प्रशासन द्वारा नियमित तौर पर कदम उठाया जाता है।