Patna News: मोना स्कूल ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों ने लहराया परचम, विभिन्न परीक्षाओं में किया शानदार प्रदर्शन

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 20 Dec 2025 08:30:59 PM IST

Patna News

- फ़ोटो Reporter

Patna News: मोना स्कूल ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज, पटना में सत्र 2021-2025, 2022-2025 एवं 2023-2027 के विभिन्न पाठ्यक्रमों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्थान का नाम गौरवान्वित किया। 


जीएनएम द्वितीय वर्ष (2022-2025) में मोनी माला ने 610 अंक (87%) प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। अभिषेक कुमार ने 599 अंक (85%) के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि रजनी सिंह एवं अंजलि सिन्हा ने 598 अंक (85%) प्राप्त कर तृतीय स्थान साझा किया। 


जीएनएम तृतीय वर्ष (2021-2024) में सेजल भारती ने 358 अंक (89.5%) के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। साहिल कुमार ने 357 अंक (89.25%) के साथ द्वितीय स्थान तथा बबली कुमारी ने 356 अंक (89%) के साथ तृतीय स्थान हासिल किया। 


बी.एससी नर्सिंग द्वितीय सेमेस्टर (2023-2027) में सुब्रत कुमार ने 77.71%, करीना कुमारी ने 76.57% एवं अमित कुमार ने 76.29% अंक प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की। वहीं पोस्ट बेसिक बी.एससी नर्सिंग प्रथम वर्ष (2023-2025) में नीतू कुमारी ने 80.20% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, आरती कुमारी ने 80.10% के साथ द्वितीय स्थान तथा शिवांगी कुमारी ने 76.20% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया। 


संस्थान के चेयरमैन डॉ डी के सिंह, प्रबंधन, शिक्षकों एवं स्टाफ ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन एवं संस्थान के अनुशासित शैक्षणिक वातावरण का परिणाम है।