Bihar Crime News: बिहार में देवर ने भाभी के साथ कर दिया ऐसा कांड, जानकर हर कोई हैरान; घर का मामला थाने पहुंचा

Bihar Crime News: बिहार के मुंगेर में देवर ने भाभी के बैंक खाते से 32.5 लाख रुपये निकाल लिए और घर से फरार हो गया. पीड़ित महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दिया है.

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 20 Dec 2025 06:50:07 PM IST

Bihar Crime News

प्रतिकात्मक - फ़ोटो AI

Bihar Crime News: बिहार के मुंगेर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक धूर्त देवर ने अपनी ही भाभी को धोखे में रखकर बड़ा कांड कर दिया। आरोपी ने भाभी के बैंक खाते से 32 लाख 50 हजार रुपये निकाल लिए। मामले का खुलासा होने पर आरोपी देवर घर से फरार हो गया। महिला अब न्याय की गुहार लेकर थाना पहुंची है।


दरअसल, पूरा मामला मुंगेर जिला अंतर्गत तारापुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव का है। दुबई में काम करने वाले संतोष सिंह की 25 वर्षीय पत्नी गुड़िया देवी अपने देवर राहुल कुमार और अन्य परिजनों के साथ रहती थी। वर्ष 2022 में जमीन बिक्री और विदेश में काम कर रहे पति द्वारा भेजी गई रकम करीब 32 लाख 50 हजार रुपये गुड़िया देवी के बैंक खाते में जमा थी। 


इस बात की जानकारी देवर राहुल कुमार को भी थी। इसी का फायदा उठाते हुए राहुल ने भाभी के खाते का यूपीआई अपने मोबाइल से बनाकर उसे हैंडल करना शुरू कर दिया, जिसकी भनक गुड़िया देवी को नहीं लगी। आरोप है कि राहुल ने कई बार यूपीआई के जरिए खाते से पूरी रकम निकाल ली। करीब एक माह पहले जब गुड़िया देवी को इस धोखाधड़ी का पता चला, तो उसने देवर से पैसे लौटाने की मांग की। 


राहुल हर बार टालमटोल करता रहा। बताया जा रहा है कि जब भैया-भाभी ने दबाव बढ़ाया, तो आरोपी देवर बिना किसी को बताए अपना सारा सामान लेकर फरार हो गया। इसके बाद गुड़िया देवी ने मामले की शिकायत साइबर थाना मुंगेर में की, लेकिन मामला साइबर अपराध के दायरे में नहीं आने के कारण उन्हें तारापुर थाना भेज दिया गया।