PATNA: बिहार में आरजेडी की मुश्किलें माले ने बढ़ाकर रख दी है। भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल की माने तो बिहार में 12 सीटों पर माले प्रत्याशियों की बड़ी जीत हुई है। ऐसे में अब माले भी एमएलसी के लिए दावेदारी करेंगी। इसे लेकर पार्टी ने तैयारी कर ली है।
भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल ने बताया कि महागठबंधन की बैठक में जल्द ही इस बात पर चर्चा होगी। एमएलसी पद पर हमारा भी अधिकार है इसलिए हमारे नेता को भी जगह मिले।
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में महागठबंधन का अंग बनकर माले ने शानदार जीत हासिल की थी। माले को 19 सीटें दी गयी थी जिसमें 12 सीटों पर माले की जीत हुई। ऐसे में पहली बार माले एमएलसी की दावेदारी को लेकर तैयार हो गयी है।
अब तक माले न एमएलसी पद के लिए दूसरों को समर्थन दिया है लेकिन अब संख्या बल के आधार पर माले का भी एक एमएलसी होना चाहिए इस पर चर्चा बहुत जल्द महागठबंधन की बैठक में ली जाएगी।