1st Bihar Published by: Updated Sun, 30 Jan 2022 10:28:37 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: कांग्रेस एमएलसी चुनाव में सभी 24 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी। कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने यह बातें कही है। उन्होंने कहा कि हम महागठबंधन धर्म निभाना चाहते हैं पर राजद तैयार नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में दिल्ली में मौजूद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बातचीत राजद सुप्रीमों और तेजस्वी यादव से नहीं हो पाई। अब उन्होंने फैसला लिया है कि कांग्रेस सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि कांग्रेस देश की सबसे बड़ी पार्टी है इसलिए MLC चुनाव में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ेगी। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस और आरजेडी दोनों सेक्युलर पार्टियां हैं। हमारा गठबंधन एमएलसी चुनाव में भले ही ना दिखे लेकिन 2024 में हमारी सेक्युलर पार्टी की सरकार देश में जरूर बनेगी और हम मिलकर बीजेपी को देश से उखाड़ फेकेंगे।