‘आप ही दिलवा न दीजिए ज्यादा चिंता है तो’ MLC चुनाव में कांग्रेस को सीट नहीं मिलने के सवाल पर भड़के अखिलेश सिंह

‘आप ही दिलवा न दीजिए ज्यादा चिंता है तो’ MLC चुनाव में कांग्रेस को सीट नहीं मिलने के सवाल पर भड़के अखिलेश सिंह

PATNA: बिहार में विधान परिषद की खाली हो रही 11 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान हो गया है। एनडीए और महागठबंधन की तरफ से अपने अपने उम्मीदवारों की घोषणा की गई है हालांकि महागठबंधन में शामिल कांग्रेस को इस बार एमएलसी की एक भी सीट नहीं मिली है। 17 विधायक होने के बावजूद एमएलसी की एक भी सीट नहीं मिलने पर आज जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से सवाल पूछा गया तो वे भड़क गए और मीडियाकर्मियों को ही कह दिया कि आपको अगर अधिक चिंता है तो दिलवा दीजिए।


दरअसल, विधान परिषद की 11 सीटों में 6 पर एनडीए और 5 पर महागठबंधन ने उम्मीदवारों का एलान किया है। महागठबंधन की पांच में से चार सीटों पर आरजेडी के उम्मीदवार उतारे गए हैं और एक सीट माले को मिली है जबकि संख्या बल होने के बावजूद कांग्रेस को विधान परिषद की एक भी सीट नहीं मिली है। इसको लेकर कांग्रेस में विद्रोह की स्थिति हो गई है। पार्टी के विधायक प्रतिमा दास प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह केंद्रीय नेतृत्व को मिस गाइड कर रहे हैं।


रविवार को दिल्ली से पटना पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह से जब मीडियाकर्मियों ने पूछा कि कांग्रेस के पास 17 विधायक होने के बावजूद उसे एमएलसी की एक भी सीट क्यों नहीं दी गई तो इसपर अखिलेश सिंह मीडिया पर ही भड़क गए और कह दिया कि अगर आपको ज्यादा चिंता हो रही है तो आप ही दिलवा दीजिए।


वहीं सीट शेयरिंग के सवाल पर अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि इतनी जल्दी किस बात की है जल्द ही सीटों का बंटवारा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आरजेडी ने विधान परिषद के लिए जो उम्मीदवार दिए हैं उसका कांग्रेस समर्थन करेगी, इसमें कहीं कोई कंफ्यूजन नहीं है। प्रतिमा दास की नाराजगी पर उन्होंने कहा सभी विधायक अभी आए थे, पता नहीं विधायकों को क्या हो गया है। 


बता दें कि एमएलसी चुनाव में एक भी सीट नहीं मिलने पर कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास ने अखिलेश सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और उन्हें हटाकर किसी और को बिहार का प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग कर दी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के कारण अखिलेश सिंह केंद्रीय नेतृत्व को मिस गाइड कर रहे हैं।