MUZAFFARPUR: HAM के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक, संतोष सुमन बोले..विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को बनाया जाएगा मजबूत BIHAR: ग्रामीण कार्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: वित्तीय अनियमितता और लापरवाही के आरोप में 2 इंजीनियर सस्पेंड, अन्य पर भी गिरेगी गाज Bihar Crime News: दिनदहाड़े कार सवार से 5 लाख की लूट, बहन की शादी के लिए कर्ज लेकर जा रहा था घर स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर बिहटा एयरपोर्ट रखने की मांग, युवा चेतना के संयोजक ने नागरिक उड्डयन मंत्री से की मुलाकात TCH एदुसर्व ने किया ऐलान: BPSC TRE-4.0, CTET और STET के लिए नए बैच की शुरुआत, सीमित सीटें, जल्द कराए नामांकन गोपालगंज से बड़ी खबर: नहाने के दौरान गंडक नदी में डूबे 3 बच्चे, तलाश जारी Bihar Co Suspend: 'मंत्री' को गलत जानकारी देना CO को पड़ा महंगा, दो अधिकारी सस्पेंड CHAPRA: शहीद इम्तियाज को श्रद्धांजलि देने घर पहुंचे VIP के प्रतिनिधिमंडल, परिजनों से मिलकर हरसंभव मदद का दिया भरोसा BIHAR: जहानाबाद जेल में तैनात महिला सिपाही ने की आत्महत्या, कटिहार की रहने वाली थी शिवानी, एक महीने में यह तीसरी घटना Bihar News: 30 मई को बिहार दौरे पर नरेंद्र मोदी, इस एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन; सासाराम में बड़ी जनसभा में होंगे शामिल
1st Bihar Published by: Updated Sat, 29 Jan 2022 04:16:39 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार में स्थानीय निकाय कोटे से होने वाले बिहार विधान परिषद के 24 सीटों पर होने वाले चुनाव में बीजेपी-जेडीयू के बीच तालमेल हो गया है। बीजेपी 13 तो जेडीयू 11 सीटों पर सीटों पर लड़ेगी। बीजेपी 13 में से एक सीट अपनी सहयोगी पार्टी के लिए छोड़ेगी।
वहीं, जेडीयू 11 सीटों पर खुद लड़ेगी. बीजेपी ऑफिस में हुए प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी के भूपेंद्र यादव औऱ जेडीयू के विजय चौधरी ने ये साझा एलान किया। खास बात ये भी है कि जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी को ठेंगा दिखा दिया है। उन्हें एक भी सीट नहीं दी गयी है।
दरअसल एमएलसी चुनाव को लेकर जेडीयू औऱ बीजेपी के बीच काफी दिनों से पेंच फंसा था। बीजेपी के पास 13 सीटिंग सीट थी। लिहाजा वह उससे कम सीट लेने को तैयार नहीं थी। वहीं जेडीयू के पास 8 सीटें थी लेकिन वह 50-50 के आधार पर सीटों के बंटवारे की मांग कर रही थी। मामला फंसा था लेकिन कल बीजेपी के नेता भूपेंद्र यादव जब पटना पहुंचे थे तब उनकी सीएम नीतीश से मुलाकात हुई औऱ इसमें सीटों के बंटवारे पर बात बन गयी।
भूपेंद्र यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि बीजेपी औऱ जेडीयू के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है और दोनों पार्टियां एमएलसी चुनाव साथ मिलकर मजबूती से लड़ेगी। भूपेंद्र यादव ने कहा कि बीजेपी को 13 सीटें मिली हैं। इसमें से एक सीट वह पशुपति पारस की पार्टी रालोजपा को देगी। जेडीयू को 11 सीटें मिली हैं यानि कुल मिलाकर कहें तो समझौता 12-11 और एक का हुआ है।
जेडीयू ने एक सीट छोड़ी
एमएलसी चुनाव को लेकर जेडीयू की ओर से बात कर रहे राज्य सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि बीजेपी अपनी 13 सीटिंग सीटों पर लड़ना चाह रही थी. लेकिन हमारी इच्छा थी कि आधा आधा के आधार पर बंटवारा हो. बीजेपी ने कहा कि उसे एक सहयोगी पार्टी रालोजपा को देना है. सो जेडीयू ने भी एक सीट पर दावा कम कर 11 सीटों पर लड़ने का फैसला लिया. विजय चौधरी ने बताया कि बीजेपी औऱफ जेडीयू किन सीटों पर लडेगी.
देखिये किसके हिस्से गयी कौन सी सीट
बीजेपी जिन तेरह सीटों पर लडेगी-रोहतास, औरंगाबाद, सारण, सिवान, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, किशनगंज, कटिहार, सहरसा, गोपालगंज, बेगूसराय और वैशाली इसमें से बीजेपी वैशाली सीट पशुपति पारस की पार्टी रालोजपा के लिए छोड़ेगी। जेडीयू इन सीटों पर लड़ेगी चुनाव- पटना, भोजपुर, गया, नालंदा, मुजफ्फरपुर, प. चंपारण, सीतामढी, भागलपुर, मुंगेर, नवादा, मधुबनी
मांझी-सहनी को विश्वास में लेंगे
साझा प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों ने पूछा कि जीतन राम मांझी औऱ मुकेश सहनी के लिए कोई भी सीट नहीं छोड़ी गयी है. विजय चौधरी ने कहा कि उन्हें विश्वास में लिया जायेगा. भूपेंद्र यादव ने भी कहा कि सहयोगी पार्टियों को भी विश्वास में लिया जायेगा. यानि उन्हें सीट नहीं भरोसा दिया जायेगा.