MLC चुनाव को लेकर तेजस्वी ने की घोषणा, 23 सीटों पर राजद और 1 सीट पर लेफ्ट उतारेगी उम्मीदवार

1st Bihar Published by: Ganesh Samrat Updated Sun, 06 Feb 2022 05:21:08 PM IST

MLC चुनाव को लेकर तेजस्वी ने की घोषणा, 23 सीटों पर राजद और 1 सीट पर लेफ्ट उतारेगी उम्मीदवार

- फ़ोटो

DESK: बिहार में विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्व यादव ने यह घोषणा किया कि 24 में से 23 सीटों पर राजद और एक सीट पर लेफ्ट अपना उम्मीदवार उतारेगी। तेजस्वी ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मांग थी कि पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़े। 


कार्यकर्ताओं की इस मांग पर हमलोगों ने विचार कर अब यह तय कर लिया है कि बिहार में एमएलसी का चुनाव राजद अपने दम पर लड़ेगी। 24 में 23 सीटों पर राजद और एक सीट पर लेफ्ट एमएलसी चुनाव में उम्मीदवार उतारेगी। मजबूती के साथ सभी सीटों पर जीत का दावा भी उन्होंने किया है।


आरजेडी नेता व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि 24 सीटों पर एनएलसी का चुनाव होना है जिसमें जनप्रतिनिधी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। राजद कार्यकर्ताओं की मांग थी की पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़े उस पर हम खड़े उतरे हैं। इस बार लेफ्ट की मदद से हमलोग चुनाव में हैं। 24 में 23 सीटों पर राजद और एक पर लेफ्ट चुनाव लड़ेगी। तेजस्वी ने यह दावा किया कि हमलोग मजबूती के साथ जीतेंगे।


बिहार में एनडीए का भविष्य कैसा दिख रहा है? मीडिया के इस सवाल का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में युवाओं का भविष्य कैसा है यह पूछिए.. तेजस्वी ने कहा कि आने वाला कल युवाओं का है। युवाओं के साथ नाइंसाफी की गयी है। 15 वर्षों की बिहार सरकार सिंचाई, कमाई, दवाई, पढ़ाई-लिखाई, नौकरी और रोटी-रोजगार की बात क्यों नहीं करती? ऐसे मौजूदा सकार को लोग अब नहीं चाह रही है। बिहार में हर चीज चौपट हो गया है। नौजवानों पर लाठियां भांजी जा रही है।