मिथुन हत्याकांड का खुलासा: बड़े बेटे के साथ मिलकर मां ने की थी नशेड़ी छोटे पुत्र की हत्या

मिथुन हत्याकांड का खुलासा: बड़े बेटे के साथ मिलकर मां ने की थी नशेड़ी छोटे पुत्र की हत्या

JAMUI: जमुई पुलिस ने मिथुन हत्याकांड का खुलासा कर लिया है। कलयुगी मां ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपने छोटे शराबी बेटे की गला काटकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद शव को श्मशान घाट के पास बालू में दफना दिया था। मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने दोनों मां बेटे को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ। 


मृतक की पहचान सोहजाना के मिथुन यादव पिता स्व. लोचन यादव के रूप में हुई थी। जिसकी धारदार हथियार से गला रेतकर मां और बड़े बेटे ने हत्या कर दी गयी थी। नशेड़ी छोटे बेटे से मां और भाई परेशान था। झाझा एसडीपीओ ने इस बात की जानकारी दी। एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि 13 जुलाई को पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर श्मशान घाट में दफनाए शव को बाहर निकाला गया। उसके बाद मृतक की मां सावित्री देवी और भाई इंद्रदेव यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। 


पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देश पर एक जांच टीम बनाई गई। जिसके बाद मिथुन के हत्या की आरोपी मां और भाई को झाझा बोड़वा बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया। दोनों भागने के फिराक में थे। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार मां और भाई से पूछताछ की गयी तब पूरा मामला सामने आ गया। दोनों ने बताया कि मिथुन नशेड़ी था। जिसके कारण उसकी पत्नी उसे छोड़कर भाग गई थी। 


उसके बाद मिथुन घरवालों पर दूसरी शादी का दबाव बना रहा था। शादी नहीं होने पर मां के साथ अक्सर दुर्व्यहार किया करता था। घटना के कुछ दिन पहले उसने अपने भाई का ई रिक्शा भी जला दिया था। इसलिए मां और भाई ने मिलकर मिथुन का गला काटकर हत्या कर दी और शव को खैरा घाट के बगल में श्मशान घाट में दफना दिया। वही मृतक की मां के निशानदेही पर हत्या में उपयोग किए जाने वाले तेजधार हथियार को भी बरामद कर लिया गया।