मिथिला लोक उत्सव के नाम पर लाखों का वारा-न्यारा, JDU विधायक ने लगाया आरोप, कहा - मिथिला की संस्कृति का हुआ अपमान

मिथिला लोक उत्सव के नाम पर लाखों का वारा-न्यारा, JDU विधायक ने लगाया आरोप, कहा - मिथिला की संस्कृति का हुआ अपमान

DARBHANGA : दरभंगा में मिथिला लोक उत्सव के नाम पर हो रहे सरकारी समारोह में पॉप, गजल और सूफी संगीत के कार्यक्रम होंगे. मिथिला की लोक कला को बढ़ावा देने के नाम पर हो रहे इस आयोजन में बाहरी कलाकारों के कार्यक्रम पर JDU के विधायक अमरनाथ यादव भड़क गये हैं.  विधायक ने कार्यक्रम के नाम पर बडे पैमाने पर लूट का आरोप लगाया है.


मिथिला लोक उत्सव में घोटाला !
हायघाट से जदयू के विधायक अमरनाथ गामी ने कहा है कि दरभंगा जिला प्रशासन मिथिला की संस्कृति का अपमान कर रहा है. विधायक ने कहा है कि लोक उत्सव का मकसद था स्थानीय लोक कला को बढ़ावा देना. लेकिन प्रशासन ने बाहरी कलाकारों को बुलाकर पैसे का बंदरबांट किया है. अमरनाथ गामी ने कहा है कि सरकार को जिला प्रशासन से लोक उत्सव के नाम पर हुए खर्च की रिकवरी करना चाहिये. उन्होंने इसके आंदोलन की चेतावनी भी दी है.


आज शुरू हुआ है मिथिला लोक उत्सव
दो दिनों के मिथिला लोक उत्सव की शुरूआत आज से हुई है. दरभंगा के प्रभारी  मंत्री महेश्वर हजारी ने इस कार्यक्रम का उदघाटन किया है. दरभंगा जिला प्रशासन ने इस आयोजन का जिम्मा एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को दे दिया है. इवेंट मैनेजरों ने कई बाहरी कलाकारों को कार्यक्रम में बुलाया है. बाहरी कलाकारों में वंदना सिन्हा, ममता जोशी, श्लोका, एश्वर्य निगम जैसे नाम शामिल हैं. लहेरियासराय के नेहरू स्टेडियम में हो रहे इस कार्यक्रम का आयोजन राज्य सरकार का कला संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन संयुक्त रूप से करता है.