पटना में बस स्टैंड के पास रहें सावधान, ऑटो और कैब चालक ही कर रहे हैं लूट

पटना में बस स्टैंड के पास रहें सावधान, ऑटो और कैब चालक ही कर रहे हैं लूट

PATNA : पटना में बस स्टैंड के पास सतर्क और सावधान रहने की जरुरत हैं. आपको झांस में लेकर ऑटो और कैब ड्राइवर आपके साथ लूटपाट कर सकते हैं. कभी भी अनजान लोगों के साथ शेयरिंग कैब या ऑटो लेने की गलती कतई न करें. 

पटना पुलिस ने मीठापुर बस स्टैंड के पास से यात्रियों को टॉरगेट कर लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इन दोनों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. गिरफ्तार किए गए अपराधियों में छपरा के 45 साल के बोका डोम और सारण का रहने वाला 40 साल साल का दिनेश राम शामिल है. 

आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि मीठापुर  के अलावा वे पटना जंक्शन के करबिगहिया छोर से आने वाले यात्रियों को टारगेट करते थे. बोका डोम खुद यात्रि बनकर परिसर में घूमता था और भोले-भाले लोगों को शेयरिंग और भाड़ा कम के नाम पर स्कॉर्पियो में बैठाता था और शहर से निकलते ही लूटपाट करने के बाद गाड़ी से नीचे फेंककर फरार हो जाता था.जांच के दौरान पुलिस को इस बात की जानकारी मिली कि इसके गैंग में पटना के करीब आधा दर्जन कार ड्राइवर शामिल थे, जो भाड़े पर चार पहिया वाहन मुहैया कराते थे.