PATNA: राजधानी पटना में भीषण जल जमाव को लेकर सूबे की सत्ताधारी दल जेडीयू और बीजेपी नेताओं के बीच बयानों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के नीतीश सरकार पर हमला करने से बौखलाए जेडीयू नेताओं ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर उनपर निशाना साधा है. अब राज्य सरकार में मंत्री संजय झा ने बिना नाम लिए गिरिराज पर हमला बोला है.
संजय झा ने ट्वीट कर कहा है कि राज्य सरकार की विफलताओं के बदले अगर वो गंगा के पानी में बिहार की हिस्सेदारी सुनिश्चित करने में केंद्र सरकार से पैरोकारी करते तो इससे राज्य का भला होता. पटना के जल जमाव को उन्होंने सरकारी विफलता कहे जाने से इनकार किया और कहा कि गंगा नदी के बहाव में रोक बाढ़ आने का मुख्य कारण है.
बता दें कि पिछले दिनों हुए भारी बारिश के बाद राजधानी पटना के कई इलाकों की हालत नारकीय है और लोगों के घरों में अभी भी बारिश का पानी घुसा हुआ है.