एसडीएम ने की मिनी खाद फैक्ट्री में छापेमारी, नमक में बालू मिलाकर बनाया जा रहा था नकली खाद

एसडीएम ने की मिनी खाद फैक्ट्री में छापेमारी, नमक में बालू मिलाकर बनाया जा रहा था नकली खाद

BAGAHA: बगहा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एसडीएम दीपक मिश्रा के नेतृत्व में मिनी खाद फैक्ट्री में छापेमारी की गयी। इस दौरान नकली खाद का खुलासा हुआ है। 


नमक में बालू मिलाकर धड़ल्ले से उर्वरक खाद बनाया जा रहा था। छापेमारी के दौरान मौके से करीब दस ट्रैक्टर मिलावटी खाद, मशीन और बोरियां बरामद किया गया है। इस दौरान पुलिस को देख अवैध खाद कारोबारी मौके से फरार हो गया। 


बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के बनकटवा स्थित एक घर में नकली खाद फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। कृषि पदाधिकारी केएन सिंह ने इस बात की जानकारी दी है।