नालंदा में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, पुलिस ने एक धंधेबाज को दबोचा

नालंदा में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, पुलिस ने एक धंधेबाज को दबोचा

NALANDA : नालंदा जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. इतना ही नहीं पुलिस ने मौके से एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया है. 


मामला चिकसौरा थाना इलाके के बैरीगंज का बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से एक अर्द्धनिर्मित हथियार, तीन खोखा समेत कई उपकरण बरामद किये गए हैं. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार धंधेबाज से पूछताछ कर रही है. 


पुलिस के अनुसार अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा कर लिया. पुलिस को शक है कि गिरफ्तार धंधेबाज के साथ कुछ और लोग भी मिले हो सकते हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए जल्द ही छापेमारी अभियान शुरू कर दिया जाएगा.