'मेरा बेल नहीं होगा ...,' घर में घुसकर कोर्ट के मुंशी को मारी गोली; इलाज के दौरान हुई मौत

'मेरा बेल नहीं होगा ...,' घर में घुसकर कोर्ट के मुंशी को मारी गोली; इलाज के दौरान हुई मौत

JAMAUI : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन अपराधी अपने काले कारनामों को अंजाम नहीं देते हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला जमुई से निकल कर सामने आ रहा है। जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने कोर्ट के मुंशी की गोली मारकर मौत के घाट उतार डाला है। इस घटना के बाद पुरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। 


मिली जानकारी के अनुसार, जमुई में बेख़ौफ़ अपराधियों ने कोर्ट के मुंशी को गोली मार दी है। जिससे उनकी मौत हो गई है। यह मामला मंगलवार देर शाम टाउन थाना क्षेत्र के अतिथि पैलेस चौक के समीप का बताया जा रहा है। जहां जमुई कोर्ट के मुंशी को अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर गोली मार दी। इसके बाद इलाके में कोहराम मचा हुआ है। हरेक के जुवान पर इस घटना की चर्चा है। 


वहीं, इस घटना में मृतक की पहचान शहर के बाईपास रोड निवासी अभय सिंह उम्र 60 वर्ष के रूप में की गई है।  मृतक के बेटे सोनू कुमार ने बताया कि मेरे पिता अभय सिंह जमुई कोर्ट के मुंशी का काम करते थे और मंगलवार की देर शाम अपने घर में थे। तभी एक हथियारबंद अपराधी घर पहुंचा और कहा कि उसका बेल नहीं होगा क्या ? इसके बाद अपराधी ने उन्हें गोली मार दी। इतना ही नन्हीं अपराधी ने दहशत फैलाने के लिए हवा में भी फायरिंग की और वहां से फरार हो गया।  मैंने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन अपराधी मौके से भाग निकला। 


 उधर,घटना की जानकारी के बाद जमुई एसपी शौर्य सुमन घटनास्थल पर खुद पहुंच गए। घटना का निरीक्षण के बाद जमुई एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि एक कोर्ट के मुंशी की गोली मारकर हत्या की गई है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।  जल्द ही अपराधी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि, सूत्र बताते हैं कि जमीनी विवाद को लेकर उसके पड़ोसी से विवाद चल रहा था।  जिसको लेकर घटना को अंजाम दिया गया है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।