JHARKHAND ELECTION : ‘मेगा नॉमिनेशन डे’ हेमंत -कल्पना, चंपाई और सीपी सिंह समेत ये दिग्गज आज करेंगे नामांकन, सम्राट चौधरी भी होंगे शमिल

JHARKHAND ELECTION :  ‘मेगा नॉमिनेशन डे’ हेमंत -कल्पना, चंपाई और सीपी सिंह समेत ये दिग्गज आज करेंगे नामांकन, सम्राट चौधरी भी होंगे शमिल

ranchi : रांची-झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 के पहले चरण के लिए 25 अक्टूबर (गुरुवार) को नामांकन का आखिरी दिन है। ऐसे में आज 24 अक्टूबर को सीएम हेमंत सोरेन समेत कई दिग्गज नामांकन करेंगे। लिहाजा इस दिन को ‘मेगा नॉमिनेशन डे’ कहा जा रहा है क्योंकि पहले चरण के चुनाव में किस्मत आजमानेवाले कई दिग्गज नेता इसी दिन अपना नामांकन पत्र भरेंगे। 


जानकारी के मुताबिक इनमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, पूर्व सीएम चंपाई सोरेन, अमर कुमार बाउरी, मीरा मुंडा और सरयू राय शामिल हैं. बीजेपी के 30 उम्मीदवार पर्चा भरेंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट से नामांकन करेंगे, जबकि कल्पना सोरेन गांडेय से पर्चा भरेंगी। दुमका से बसंत सोरेन भी नामांकन करेंगे। 


वहीं,बरहेट और गांडेय में झामुमो की चुनावी सभा भी होगी। गिरिडीह से सुदीव्य कुमार सोनू भी नामांकन करेंगे। गुरुवार को भाजपा के 30 प्रत्याशियों ने नामांकन की तैयारी की है। इनके नामांकन में कई राष्ट्रीय नेता और विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। बरकट्ठा से अमित कुमार यादव और बरही से मनोज कुमार यादव के नामांकन में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मौजूद रहेंगे। चंदन कियारी से अमर कुमार बाउरी के नामांकन में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा मौजूद रहेंगे। सिमरिया से उज्ज्वल दास और भवनाथपुर से भानु प्रताप शाही नामांकन करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान मौजूद रहेंगे। 


इधर, राजधानी रांची में अलग-अलग पार्टियों का हुजूम सड़क पर उतरेगा। रांची से सीपी सिंह, हटिया से नवीन जायसवाल, कांके से जीतू चरण राम, मांडर से सन्नी टोप्पो नामांकन करेंगे। इसमें केंद्रीय कृषि मंत्री एवं झारखंड के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहेंगे। कांग्रेस के अजयनाथ शाहदेव हटिया विधानसभा से नामांकन दाखिल करेंगे। रांची विधानसभा से महुआ माजी अपना पर्चा भरेंगी।