PATNA : पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में पटेल नगर मोहल्ले में एक मिठाई दुकान में एक-एक कर तीन एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इस घटना में दुकानदार की मौत हो गई। दमकल विभाग और पुलिस बचाव राहत कार्य के लिए मौके पर पहुंची है। बताया जा रहा है कि खाजा और गाजा मिठाई बनाई जा रही थी इसी दौरान सिलेंडर विस्फोट हुआ और आग फैल गई।
जानकारी के मुताबिक़ , शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में पटेल नगर मोहल्ले में एक मिठाई दुकान में एक-एक कर तीन एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इस घटना में दुकानदार की मौत हो गई। दमकल विभाग और पुलिस बचाव राहत कार्य के लिए मौके पर पहुंची है। यहां खाजा और गाजा मिठाई बनाई जा रही थी, इसी दौरान सिलेंडर विस्फोट हुआ और आग फैल गई। इस घटना में एक की मौत और एक अन्य व्यक्ति झुलस गया है। दुकान के आसपास भगदड़ मच गई। पटेल नगर मोड़ के पास ICICI बैंक का एटीम है। वहीं सेंट अल्बर्ट स्कूल भी है।
बताया जा रहा है कि, पटना के पटेल नगर रोड नंबर 13 में स्थित एक दुकान में गुरुवार सुबह अचानक एक सिलेंडर ब्लास्ट कर गया, फिर बारी-बारी से 2 सिलेंडर ब्लास्ट कर गए। वहीं दुकान में आग लगने की खबर मिलते ही दुकानदार उपेंद्र कुमार अपनी दुकान का शटर खोलने लगे। इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची की पुलिस की टीम घायल को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची जहां दुकानदार उपेंद्र कुमार की मौत हो गयी।
इधर, स्थानीय लोगों के अनुसार विस्फोट इतना खतरनाक था कि ब्लास्ट के बाद बिल्डिंग के पिलर में भी दरार दिखने लगी। वहीं आग लगने की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम काफी मशक्कत के बाद आग बुझा सकी।