DESK : टेस्ट क्रिकेट में अपना दमदार प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को अब वन-डे टीम में जगह दी गई है. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले वन-डे में मयंक अग्रवाल चोटिल शिखर धवन की जगह लेंगे.
बता दें कि शिखर धवन मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान घायल हो गए थे और अभी तक वे चोट से उबर नहीं पाए हैं. जिसके कारण शिखर धवन की जगह मयंक अग्रवाल को भारतीय टीम में शामिल किया गया. मयंक इस सीरीज में वन-डे में डेब्यू करेंगे. मयंक ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक खेली गई 13 पारियों में तीन शतक, तीन अर्धशतक और दो दोहरे शतक की मदद से 872 रन बनाए हैं.
वनडे: टीम इंडिया
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार.
वनडे सीरीज इंडिया VS वेस्टइंडीज
पहला वनडे: 15 दिसंबर 2019, चेन्नई
दूसरा वनडे: 18 दिसंबर 2019, विशाखापत्तनम
तीसरा वनडे: 22 दिसंबर 2019, कटक