मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स में नहीं लगेगा पार्किंग चार्ज, दुकानदारों के विरोध के बाद निगम ने लगाई रोक

मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स में नहीं लगेगा पार्किंग चार्ज, दुकानदारों के विरोध के बाद निगम ने लगाई रोक

PATNA : राजधानी पटना के मौर्यलोक कांप्लेक्स में गाड़ी खड़ी करने पर आपको पार्किंग चार्ज नहीं देना होगा। नगर निगम की तरफ से मौर्यालोक कांप्लेक्स में पार्किंग चार्ज लिया जाना था लेकिन दुकानदारों का विरोध देखते हुए निगम ने फिलहाल इस पर रोक लगा दी है। 


निगम की तरफ से मौर्या लोक कांप्लेक्स में पार्किंग चार्ज वसूली के लिए टेंडर दे दिया गया था। चार पहिया वाहनों से हर 2 घंटे के लिए ₹24 पार्किंग चार्ज और बाइक से ₹12 का पार्किंग चार्ज लिया जाना था लेकिन अब इस पर रोक लगा दी गई है। मौर्यालोक परिसर में दुकान चलाने वाले कारोबारी पार्किंग चार्ज वसूली का विरोध कर रहे थे। दुकानदार संघ ने निगम के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की घोषणा भी कर दी थी। 


दुकानदारों के विरोध को देखते हुए पटना नगर निगम के आयुक्त ने पार्किंग चार्ज वसूली के फैसले पर फिलहाल रोक लगा दी है। दुकानदारों ने मंगलवार को नगर निगम के आयुक्त का घेराव करने की तैयारी कर ली थी लेकिन निगमायुक्त ने अंतिम वक्त में पार्किंग चार्ज वसूली पर रोक का फैसला ले लिया।