मैट्रिक की कॉपी जांच रहे शिक्षकों को सता रहा कोरोना का खौफ, डर के साये में बजा रहे ड्यूटी

मैट्रिक की कॉपी जांच रहे शिक्षकों को सता रहा कोरोना का खौफ, डर के साये में बजा रहे ड्यूटी

PATNA : बिहार में मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य बुधवार से शुरू हो गया है। बिहार के 169 सेंटर पर कॉपियों की जांच चल रही है। कॉपी जांचने पहुंचे शिक्षकों में कोरोना का खौफ भी दिखा। दोबारा शुरू हुए मूल्यांकन के पहले दिन काफी मुश्किल से शिक्षक केन्द्रों पर मूल्यांकन के लिए पहुंचे। 


पटना के मूल्यांकन केन्द्रों पर शिक्षक दूर-दूर बैठ कर कॉपी जांचते दिखे। सभी शिक्षक सैनेटाइजर, डेटॉल, सेवलॉन, मास्क और तौलिया घर से से लेकर आए थे। हालांकि सेंटर पर भी लिक्विड सोप और सैनेटाइजर आदि की व्यवस्था की गयी थी। दो-दो मीटर की दूरी पर शिक्षकों के बैठने की व्यवस्था थी।मेज-कुर्सी, दरवाजे के हैंडिल की सफाई सुबह में ही करायी गयी थी। 


इस बीच प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने मूल्यांकन में लगाए गये शिक्षकों को पांच-पांच हजार रुपये विशेष सहायता देने की मांग की है। संघ के महासचिव शंभू कुमार सिंह ने कहा कि पटना रेड जोन में है। मूल्यांकन में लगे सहायक शिक्षकों, प्रधान परीक्षकों और अन्य कर्मियों को तत्काल पांच-पांच हजार दिया जाना चाहिए।