DESK: क्रिकेट खेल प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 15 सितंबर को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में ही पहला टी20 मैच खेला जाना है. लेकिन हो सकता है की मौसम क्रिकेट प्रेमियों के खुशी में खलल डाल सकता है. दरअसल मौसम विभाग ने बारिश की भविष्यवाणी की है.
मौसम विभाग के अनुसार धर्मशाला में मैच से दो दिन पहले ही तेज बारिश शुरू होने का अनुमान है जो तीसरे दिन भी जारी रहेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
आपको बता दे दोनों टीम इस मुकाबले के लिए अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हैं. लेकिन मैच से दो दिन पहले अगर बारिश शुरू हुई तो पिच को खेलने लायक बनाने में खासी मशक्कत करनी पड़ेगी.