पुलिस को मिली सफलता, रेलवे ट्रैक उड़ाने की कोशिश करने वाला उग्रवादी धराया

1st Bihar Published by: 13 Updated Fri, 19 Jul 2019 11:08:53 AM IST

पुलिस को मिली सफलता, रेलवे ट्रैक उड़ाने की कोशिश करने वाला उग्रवादी धराया

- फ़ोटो

MOTIHARI: ख़बर मोतिहारी से है, जहां पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. चकिया रेलवे ट्रैक उड़ाने की कोशिश करने वाले माओवादी संगठन के उग्रवादी विनोद पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एएसपी अभियान के नेतृत्व में पताही पुलिस ने परसौनी कपूर में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. छापेमारी में बीएमपी, सैप जवान, 32 एसएसबी कमांडर और जवान शामिल थे. एएसपी अभियान ने बताया कि माओवादी पर चकिया और पताही के विभिन्न थानों में मामला दर्ज है. पुलिस गिरफ्तार माओवादी से पूछताछ कर रही है. मोतिहारी से अवनीश की रिपोर्ट