पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर के बेटे मानवादित्य का कमाल, शूटिंग चैंपियनशिप में जीते 4 मेडल

पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर के बेटे मानवादित्य का कमाल, शूटिंग चैंपियनशिप में जीते 4 मेडल

DESK: पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर के बेटे मानवादित्य सिंह राठौर ने 18वीं राजस्थान स्टेट ओपन शूटिंग चैम्पियनशिप में 4 मेडल जीते हैं. मानवादित्य ने 3 स्वर्ण पदक और एक रजत पदक जीता है. मानवादित्य सिंह राठौर ने ये मेडल्स अलग-अलग कैटेगरी में जीते हैं, जिनमें सिंगल ट्रैप और डबल ट्रैप इवेंट्स शामिल हैं. इस चैम्पियनशिप का आयोजन जयपुर के जगतपुरा की शूटिंग रेंज में  किया गया था. आपको बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर खुद ओलंपिक मेडल विजेता हैं. उन्होंने साल 2004 में एथेंस ओलंपिक में शूटिंग के डबल ट्रैप इवेंट में रजत पदक जीता था. फिर सिडनी में वर्ल्ड शूटिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था. वो साल 2002 के कॉमनवेल्थ गेम्स, 2006 में मेलबर्न कॉमनवेल्थ गेम्स और कायरो वर्ल्ड शूटिंग चैम्पियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीत चुके हैं.