1st Bihar Published by: Updated Mon, 10 Jan 2022 09:37:29 PM IST
- फ़ोटो
DESK: देश में कोरोना का कहर जारी है। आम लोगों के साथ ही तेजी से नेता मंत्री भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। अब खबर आ रही है कि बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी भी कोरोना संक्रमित हो गये हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्विटर के जरीये दी है।
वही आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, आरजेडी सांसद मनोज झा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं। इस बात की जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी गयी है।
बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि "कोरोना टेस्ट कराने पर मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अतः पिछले 48 घंटे में मेरे सम्पर्क में आए सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि अपना जाँच जल्द से जल्द करवाएँ। मेरा आप सभी से अनुरोध है कोरोना एक बार फिर तेजी से फ़ैल रहा है, सावधान रहें और गाइडलाइंस का पालन करें।"
कोरोना टेस्ट कराने पर मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अतः पिछले 48 घंटे में मेरे सम्पर्क में आए सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि अपना जाँच जल्द से जल्द करवाएँ।
— Samrat Choudhary (@SMCHOUOfficial) January 10, 2022
मेरा आप सभी से अनुरोध है कोरोना एक बार फिर तेजी से फ़ैल रहा है, सावधान रहें और गाइडलाइंस का पालन करें।@BJP4Bihar