ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR CRIME: सासाराम में युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप ISM पटना ने स्थापना सप्ताह का भव्य समापन किया, छात्रों की रचनात्मकता और नवाचार को मिला मंच मुजफ्फरपुर कोर्ट में बुर्का पहना कर शादी की कोशिश, हिंदूवादी संगठनों के हंगामे के बाद जांच में जुटी पुलिस बालोपासना दिवस 2025: कोइलवर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने दौड़ व कबड्डी प्रतियोगिता का किया आयोजन जुकाम की दवा सिगरेट: इलाज कराने आए मासूम को डॉक्टर ने कराया स्मोकिंग, बच्चे की सेहत से किया खिलवाड़ Train Accident : चलती ट्रेन में चढ़ना पड़ा भारी, झाझा स्टेशन पर बाल-बाल बचे दो यात्री बिहार चुनाव से पहले बड़ा सर्वे: तेजस्वी यादव CM पद के सबसे पसंदीदा उम्मीदवार, प्रशांत किशोर ने नीतीश को पछाड़ा Life Style: धूप से आते ही गर्मी में ठंडा पानी पीना पड़ सकता है भारी, जानें सेहत को कैसे पहुंचा सकता है नुकसान? रद्द की गई 14009/10 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार एक्सप्रेस अब 24 अप्रैल तक फिर से चलेगी यात्रीगण कृपया ध्यान दें: संपूर्ण क्रांति क्लोन स्पेशल सहित 03 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार

मंत्री राम सूरत राय ने एक ही सड़क का 2 बार किया शिलान्यास, लोगों ने कहा- रोड बन नहीं रहा, मंत्री जी सिर्फ पेपर में फोटो छपवा रहे

मंत्री राम सूरत राय ने एक ही सड़क का 2 बार किया शिलान्यास, लोगों ने कहा- रोड बन नहीं रहा, मंत्री जी सिर्फ पेपर में फोटो छपवा रहे

29-Dec-2020 09:18 PM

By PRABHAT SHANKAR

MUZAFFARPUR : बिहार में विकास की लीला भी अपरंपार है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. बिहार सरकार के मंत्री राम सूरत राय को सोशल मीडिया में ट्रोल हो रहे हैं. दरअसल उन्होंने एक ही सड़क का दो-दो बार शिलान्यास कर दिया, जिसका शिलान्यास कुछ ही दिन पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी किया था. 


बिहार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री राम सूरत राय की तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है. स्थानीय लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. उनकी तस्वीर पर कमेंट किये जा रहे हैं. दरअसल मामला मुजफ्फरपुर जिले के वर्षों से निर्माणाधीन मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी जिला को जोड़ने वाली रून्नी सैदपुर - कटरा - केवटसा पथ से जुड़ा है. बिहार की मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के कार्य काल से ही मुजफ्फरपुर-दरभंगा एनएच 57 पर केवटसा चौक से कटरा होते हुए सीतामढ़ी के रून्नी सैदपुर को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है. हर दो साल में चौड़ीकरण और मजबूतीकरण का टेंडर निकलता है, जो लोगों के लिए एक अबूझ पहेली बन गया है. लोग कहते हैं कि इस रोड के निर्माण का कार्य पता नहीं कब पूरा होगा या नहीं होगा. 


इस साल इस सड़क के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 22 सितम्बर 2020 को ऑनलाइन किया था. वहीं कटरा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और औराई के तात्कालीन राजद विधायक डा.सुरेन्द्र कुमार के नाम लगे शिलापट्ट को लगाकर तात्कालीन विधायक सुरेन्द्र यादव और तब के पूर्व विधायक राम सूरत कुमार ने संयुक्त रूप से किया था. जिसमें पथ निर्माण विभाग कार्य प्रमण्डल 2 के अधिकारी भी भाग लिये थे. इधर चुनाव जीतकर मंत्री बनने के बाद औराई विधायक और बिहार सरकार में भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री राम सूरत कुमार ने सोमवार 28 दिसम्बर को फिर से शिलान्यास किया.


एक ही सड़क का दो-दो बार शिलान्यास करने को लेकर मंत्री की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोग सुसाशन की सरकार और मंत्री जी को ट्रोल कर रहें हैं. लोग कहते हैं कि बिहार में यही विकास है. मंत्री सिर्फ अख़बार में फोटो और खबर छपवाने के लिए आते हैं.  इस मामले में मंत्री राम सूरत राय के समर्थकों का कहना है कि उस समय मुख्यमंत्री, तात्कालीन विधायक और पूर्व विधायक ने सिर्फ शिलान्यास किया था. कल कार्यारंभ का शिलान्यास हुआ.