ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Train News: इन ट्रेनों में टिकट बुक करने पर नहीं मिलेगी 20 प्रतिशत की छूट, जानिए कैसे टिकट बुक करें आप Bihar News: बिहार में यहां बनेगा मछलियों का आधुनिक होलसेल मार्केट, व्यापारियों और मछुआरों की आय में होगी बढ़ोतरी Bihar News: बरसात के बाद एक हो जाएंगी बिहार की ये 2 नदियां, इन जिलों के किसानों की कई परेशानियां होंगी दूर.. PATNA TEJAS : तेजस राजधानी एक्सप्रेस में मची भगदड़, अचानक हो गया यह काम Bihar News: बिहार में यहां 2000 एकड़ जमीन का ऑनलाइन रिकॉर्ड गायब: किसान परेशान, खरीद-बिक्री ठप Bihar Crime News: लखीसराय में पुस्तक भंडार संचालक की गोली मारकर हत्या, इलाके में हड़कंप Patna road accident : पटना में सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा, गंगा नहाने जा रहे सात लोगों की मौत Bihar News: बिहार में 25 हजार+ लोग हर महीने कुत्तों के शिकार, इन जिलों में खतरा सबसे ज्यादा.. Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में आज मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी भ्रष्ट इंजीनियर इनोवा गाड़ी में भरकर ला रहा था नोट..EOU की टीम पीछे-पीछे पहुंच गई घर, S.E. विनोद राय अरेस्ट..पत्नी पर केस, टंकी में छुपाकर रखा 39 लाख बरामद...12.50 लाख का अधजला करेंसी बरामद

मंत्री पद से इस्तीफा देंगे नीतीश के गालीबाज मंत्री! सुशील मोदी को बस करना होगा ये काम

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 31 Oct 2023 04:01:24 PM IST

मंत्री पद से इस्तीफा देंगे नीतीश के गालीबाज मंत्री! सुशील मोदी को बस करना होगा ये काम

- फ़ोटो

PATNA: बिहार सरकार में मंत्री सुरेंद्र यादव का पिछले दिए एक विवादित बयान सामने आया था। जिसमें मंत्री जी खुले मंच से यह कहते दिख रहे हैं कि हम रोज दिन दो अफसरो को गलियाते हैं। हम सिर्फ मां-बहन की गाली नहीं देते हैं बल्कि हमारी डिक्शनरी में गाली का जितना शब्द है उन सबका उपयोग करते हैं। मंत्री के इस बयान को लेकर बिहार में खूब सियासत हुई और बीजेपी के साथ साथ एनडीए के नेताओं ने इसको लेकर आरजेडी और सरकार को घेरने के कोशिश की। अब मंत्री सुरेंद्र यादव ने ने अपनी सफाई देते हुए बीजेपी और आरोप लगाने वाले लोगों को चैलेंज किया है कि वे इसका सबूत लाकर दिखा दें, वे मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे।


दरअसल, मंत्री सुरेंद्र यादव मंगलवार को प्रदेश राजद कार्यालय में आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्या सुनने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान जब मीडिया ने उनसे पदाधिकारियों को गाली देने वाला बयान पर सवाल पूछा तो वे भड़क गए और मीडिया से ही सवाल करने लगे कि आप ही बताइए कि जिसको हमने गाली दी वह किसी विभाग का था। उन्होंने मीडिया से ही उस पदाधिकारी का नाम, जिला और जगह पूछ लिया। जो लोग आरोप लगा रहे हैं वे बताएं कि जिसके बारे में हमने कहा था वह पदाधिकारी कौन था।


मंत्री ने आगे कहा कि कोई कह दिया कि कौआ कान लेकर चला गया तो कौआ के पीछे भागने लगे। ये सारा भाजपा वाले लोगों की बौखलाहट का नतीजा है। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि अगर किसी ने इसे साबित कर दिया तो वे मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी सांसद सुशील मोदी को चैलेंज किया कि वे बैक डोर से राजनीति करते हैं लेकिन सुशील मोदी तय करें मैं उस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं। विधायक मंत्री और सांसद रह चुके हैं आजतक किसी ने शिकस्त नहीं दिया। सरकार को बदनाम करने और पदाधिकारियों को डेमोरलाइज करने के लिए इस तरह का प्रोपेगेंडा चलाया जा रहा है।


सुरेंद्र यादव ने चैलेंज किया कि जिस पदाधिकारी को हमने गाली दी उसे कोई भी सामने लाकर दिखा दे। उन्होंने कहा कि सिर्फ मुजबानी और किसी का रंगदारी नहीं चलेगा। हमको लोग बुरा भला कह रहे हैं, जो आरोप लगा रहे हैं वे हैं क्या?  अच्छे इंसान को बुरा भला कह रहे हैं, कभी देखे हैं जनता दरबार जो इस तरह की बात कह रहे हैं। सुशील मोदी कभी जनता के बीच जाकर चुनाव लड़े हैं, हममें कुछ तो ऐसा होगा कि जनता ने आठ बार चुनकर सदन में भेजा। ये सब बैक डोर वाला बिहार को बर्बाद करके रख दिया। 


बता दें कि गया के मीठापुर गांव में दिवंगत रामनरेश यादव की प्रतिमा अनावरण करने के लिए मंत्री सुरेंद्र यादव पहुंचे थे। इस दौरान मंच को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम रोज दिन दो अफसरों को गाली देते हैं। दो अफसर को तो आज हम गाली देकर ही चले हैं। विजयादशमी के दिन भी हम अफसरों को गाली देकर ही ऑफिस गये थे।  फर्स्ट बिहार के लिए पटना से इंद्रजीत कुमार की रिपोर्ट..