मंत्री और विधायक को हुआ कोरोना, इनके गृह प्रवेश की पार्टी में शामिल हुए थे सीएम समेत कई मंत्री

मंत्री और विधायक को हुआ कोरोना, इनके गृह प्रवेश की पार्टी में शामिल हुए थे सीएम समेत कई मंत्री

RANCHI: झारखंड में पहली बार कोई मंत्री कोरोना की चपेट में आया है. राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. जिसके बाद उनको रिम्स में भर्ती कराया गया है. मंगलवार को उन्होंने अपने सैंपल रिम्स में दिया था. जिसकी रिपोर्ट आई है.

कुछ दिन पहले किया गृह प्रवेश पार्टी

बताया जा रहा है कि तीन जुलाई को मिथिलेश ठाकुर ने नए घर का गृह प्रवेश पार्टी दिया था. इसमें सीएम हेमंत सोरेन समेत कई मंत्री और अधिकारी शामिल हुए हुए थे. जिसके बाद हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि सभी को क्वॉरेंटाइन होना पड़ेगा. यही नहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम पार्टी में शामिल होने वाले लोगों की सूची तैयार कर रही है. 

विधायक को भी हुआ कोरोना

जेएमएम के विधायक मथुरा प्रसाद महतो को भी कोरोना हो गया है. महतो को धनबाद के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके संपर्क में आने वाले लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है.