मंत्री जीवेश मिश्रा पर भड़के तेजप्रताप, कहा... मिश्राजी भी 'पलटू कुमार' की तरह पलटी मार गए

1st Bihar Published by: Updated Fri, 03 Dec 2021 12:21:02 PM IST

मंत्री जीवेश मिश्रा पर भड़के तेजप्रताप, कहा... मिश्राजी भी 'पलटू कुमार' की तरह पलटी मार गए

- फ़ोटो

PATNA : मंत्री जीवेश मिश्रा के साथ हुई बदसलूकी का मामला डीएम-एसएसपी के माफ़ी मांगने के बाद अब ख़तम हो गया है. मंत्री जीवेश मिश्रा ने आज प्रश्नोत्तर काल के दौरान ही विधानसभा में इस बात की जानकारी दी है कि उन्होंने अधिकारियों को माफ कर दिया है. 


लेकिन राजद विधायक तेजप्रताप यादव ने इस मामले पर ट्वीट कर मंत्री के साथ-साथ नीतीश कुमार को भी निशाने पर ले लिया है. तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि- ले लोटा, अब आधी रात को मिश्राजी भी 'पलटू कुमार' की तरह पलटी मार गए..! ध्यान देने योग्य बातें :- मैं बात उस भीगी बिल्ली की कर रहा हूँ जो कल अपने-आप को 'सरकार' बता रहा था.

इस ट्वीट से साफ़ है कि विपक्ष इस मामले को इतनी जल्दी खत्म नहीं करना चाह रहा है. विपक्षी नेताओं ने इसको लेकर विधानसभा में खूब हंगामा भी किया था. 


दरअसल, बीती रात पटना के डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी उपेंद्र शर्मा चुपके से मंत्री के आवास पर गए. थे फर्स्ट बिहार में इस मामले पर लाइव रिपोर्टिंग की जिसके बाद डीएम और एसएसपी वहां से निकल गए. 


मंत्री देवेश मिश्रा ने रात के वक्त तो कुछ नहीं कहा लेकिन आज विधानसभा में उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि डीएम और एसएसपी उनसे माफी मांगने आए थे. अब मंत्री जी ने दोनों अधिकारियों को माफ कर दिया है और इसके साथ ही इस पूरे घटनाक्रम का पटाक्षेप भी हो गया है.