PATNA : बिहार विधानसभा में 24 घंटे पहले जैसे सियासी घटनाक्रम की शुरुआत हुई थी उसका पटाक्षेप हो गया है. मंत्री जीवेश मिश्रा ने गुरुवार को प्रश्नोत्तर काल के दौरान भी आरोप लगाया था कि उन्हें पटना के डीएम और एसएसपी ने अपमानित किया. इसके बाद ना केवल विधानसभा बल्कि सरकार के स्तर पर भी हड़कंप मच गया था.
जीवेश मिश्रा के मसले पर विधानसभा में पहले हंगामा हुआ और फिर बाद में अध्यक्ष ने इस मसले पर डीजीपी तक को तलब कर दिया. आज सुबह जांच रिपोर्ट देने का आदेश भी दिया गया. विधानसभा की कार्यवाही गुरुवार को तो खत्म हो गई लेकिन उसके बाद सरकार के स्तर पर डैमेज कंट्रोल की कवायद जारी रही. अब ठीक 24 घंटे बाद मंत्री जीवेश मिश्रा ने आज प्रश्नोत्तर काल के दौरान ही विधानसभा में इस बात की जानकारी दी है कि उन्होंने अधिकारियों को माफ कर दिया है.
दरअसल बीती रात पटना के डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी उपेंद्र शर्मा चुपके से मंत्री के आवास पर गए थे. फर्स्ट बिहार में इस मामले पर लाइव रिपोर्टिंग की. जिसके बाद डीएम और एसएसपी वहां से निकल गए मंत्री जीवेश मिश्रा ने रात के वक्त तो कुछ नहीं कहा लेकिन आज विधानसभा में उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि डीएम और एसएसपी उनसे माफी मांगने आए थे. अब मंत्री जी ने दोनों अधिकारियों को माफ कर दिया है और इसके साथ ही इस पूरे घटनाक्रम का पटाक्षेप भी हो गया है.
फर्स्ट बिहार आपको पहले ही बता चुका है कि दरअसल मंत्री जीवेश मिश्रा को मैनेज करने के लिए किस स्तर पर खेल खेला गया. कैसे सरकार से लेकर गठबंधन तक के बड़े नेता इस कवायद में जुटे रहे कि जीवेश मिश्रा को मना लिया जाए. विपक्ष ने इस मसले पर विधानसभा में खूब हंगामा भी किया लेकिन आखिरकार जब मंत्री ने खुद अधिकारियों को माफ कर दिया तो मामला खत्म हो गया. विधानसभा में आज एक बार फिर जब हंगामा हुआ तो अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने अधिकारियों को नसीहत का पाठ भी पढ़ाया.