PATNA : बिहार सरकार में बीजेपी कोटे से मंत्री जीवेश मिश्रा ने जिस तरह पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी उपेंद्र शर्मा के ऊपर आरोप लगाए. उसके बाद सदन में जोरदार हंगामा चल रहा है विधानसभा में मंत्री की तरफ से लगाए गए आरोप के बाद अब एक तरफ जहां विपक्ष और बीजेपी साथ खड़ी नजर आ रही है. तो वहीं सरकार में शामिल जेडीयू अधिकारियों को बचाने में जुट गया है.
बिहार के संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी सदन में सरकार का बचाव करते नजर आए हैं. जीवेश मिश्रा की तरफ से लगाए गए आरोपों के मामले में उन्होंने दोषी अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही की बात कही है. हालांकि यह कार्यवाही ट्रैफिक पुलिस के जवान के ऊपर होगी सदन में सरकार के जवाब से यह बात स्पष्ट हो चुकी है. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने इस मामले में सरकार से जांच कराने की मांग की.
विधानसभा अध्यक्ष ने इस मामले पर सदन की समिति से जांच कराने का भरोसा भी दिया है. लेकिन विपक्ष इस मांग पर अड़ गया कि पटना के डीएम और एसएसपी के ऊपर एक्शन लिया जाए. क्योंकि मंत्री खुद यह आरोप लगा रहे हैं. काफी देर तक के सदन में इस पर हंगामा चलता रहा. वहीं जेडीयू इस मामले पर अधिकारियों को बचाने में जुटी रही.