PATNA : बुधवार को बिहार म्यूजियम के सामने ट्रैफिक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, तभी 12 बजे के करीब खान एवं भूतत्व मंत्री की हूटर लगी गाड़ी मौके पर पहुंची, जिसके नेम प्लेट ढ़का हुआ था.
गाड़ी के अंदर सवार युवक बगैर सीट बेल्ट लगाए बैठा था. इसके बाद मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने जब गाड़ी रोका तो युवक ने तुरंत सीट बेल्ट बांध लिया. पर ट्रैफिक पुलिस ने युवक का एक हजार का चालान काट दिया और जब वहां मौजूद मीडियावालों ने गाड़ी के नेम प्लेट पर लगे कवर को उठाने लगा तो युवक और ड्राइवर दोनों गाली-गलौज करने लगे.
पुलिसकर्मियों ने जब ऐसा करने से रोका तो युवक उनसे भी उलझ गया और अभद्र व्यवहार करते हुए धमकी देने लगा. पुलिस द्वारा चालान काटने पर युवक ने जाते-जाते धमकी दी और कहा की मंत्री से सब पर केस करवाऊंगा.