मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल के दफ्तर में ED की रेड : आवास के बाद अब ऑफिस से भी कैश बरामद

मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल के दफ्तर में ED की रेड : आवास के बाद अब ऑफिस से भी कैश बरामद

RANCHI : बुधवार को झारखंड मंत्रालय में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम धमक पड़ी। झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस (आप्त सचिव) संजीव लाल और उनके सहायक जहांगीर भी उसके साथ हैं। ग्रामीण विकास विभाग के ओएसडी संजीव लाल के दफ्तर की जांच शुरू की तो उनके कार्यालय से भी कैश बरामद की गई है। 


ऑफिस से कैश बरामद होने की खबर के बाद हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि इससे पहले विगत 6 मई को संजीव और जहांगीर के आवास पर छापेमारी की गयी थी। तब वहां से  35 करोड़, 23 लाख रुपये बरामद किये है थे। उसी दिन देर रात ईडी की टीम ने संजीव लाल और जहांगीर को गिरफ्तार कर लिया था। दोनों 13 मई तक ईडी की रिमांड पर हैं। 


आज दोनों को लेकर ईडी की टीम ने दफ्तर में छापेमारी की। इससे पहले विगत छह मई को करोड़ों के कैश बरामदगी मामले में ईडी की टीम ने संजीव लाल व सहायक जहांगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया था। उस छापेमारी में ईडी को 35. 23 करोड़ रुपए कैश मिले थे। फिलहाल संजीव व जहांगीर 13 मई तक ईडी की रिमांड पर हैं। ईडी की टीम ग्रामीण विकास विभाग के ओएसडी संजीव लाल के दफ्तर की आज जांच शुरू की तो उनके कार्यालय से भी कैश बरामद हुआ है। फिलहाल ईडी की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी है। 

झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के PS (आप्त सचिव) संजीव लाल के ऑफिस में उनके ड्रावर से भी मिला कैश