DELHI : 18 जुलाई यानि कल से संसद का मानसून सत्र शुरू हो जाएगा, आगामी 12 अगस्त तक चलेगा। मानसून सत्र से पहले आज केंद्र सरकार की तरफ से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। इससे पहले शनिवार को भी सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी। बैठक में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी दलों से सदन की गरीमा बरकरार रखने की अपील की थी। माना जा रहा है कि इस बार का मानसून सत्र हंगामेदार हो सकता है।
मानसून सत्र के दौरान कुल 18 बैठकें होंगी और कुल 108 घंटे का समय होगा। जिसमें से 62 घंटे सरकारी कामकाज के लिए होंगे बाकि समय प्रश्नकाल, शून्यकाल और गैर-सरकारी कामकाज के लिए आवंटित होंगे। आज होने वाली सर्वदलीय बैठक में मानसून सत्र को लेकर सरकार की तरफ से विपक्षी दलों से चर्चा की जाएगी। शनिवार को हुई बैठक में जानकारी दी गई थी कि संसद के कामकाज की सूची में सदनों में 14 लंबित और 24 नए विधेयक शामिल हैं।
शनिवार को हुई सर्वदलीय बैठक से अधिकांश विपक्षी दल नदारद रहे। लोकसभा अध्यक्ष के साथ हुई बैठक में बीजेपी के अलावा कांग्रेस, डीएमके, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी और अपना दल(एस) के नेता शामिल हुए जबकि तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना, एनसीपी, बसपा, सपा समेत कई विपक्षी दल बैठक में शामिल नहीं हुए थे। इस बैठक में विपक्ष की तरफ से संसद में बेरोजगारी,किसानों से जुड़े मुद्दों और अग्निपथ स्कीम पर चर्चा कराने की मांग की गई।