मांझी ने अपनी ही सरकार की नीतियों पर उठा दिया सवाल, कहा.. थोड़ी-थोड़ी पी जाए तो..

मांझी ने अपनी ही सरकार की नीतियों पर उठा दिया सवाल, कहा.. थोड़ी-थोड़ी पी जाए तो..

BUXAR : बिहार के पूर्व सीएम और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतनराम मांझी ने अपनी ही सरकार पर हमला बोल दिया है। जीतन राम मांझी ने सरकार की बालू और शराब नीति पर एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है। बक्सर पहुंचे मांझी ने कहा है कि सरकार की बालू और शराब नीति के कारण राज्य के गरीब लोग त्रस्त हो गए हैं। उन्होंने कहा है कि अगर शराब थोड़ी-थोड़ी पी जाए तो वह दवा का काम करेगी।


जिला अतिथि गृह में प्रेस को संबोधित करते हुए जीतन राम मांझी ने अपनी ही सरकार की नीतियों पर सवाल उठा दिया। मांझी ने बिहार सरकार की शराब नीति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि डॉक्टर भी थोड़ी सी शराब दवा के रूप में लेने की सलाह देते हैं। उन्होंने कहा कि यदि शराब थोड़ी-थोड़ी पी जाए तो वह दवा का काम करेगी लेकिन अधिक ली जाए तो शरीर को हानि पहुंचाएगी।    


दरअसल, अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण के लिए गठित विधानसभा की पांच सदस्यीय टीम बुधवार को बक्सर पहुंची थी। जीतनराम मांझी के नेतृत्व में टीम बक्सर में एससी एसटी बच्चों के लिए बने राजकीय आवासीय विद्यालय में व्याप्त अनियमितता की जांच करने के लिए पहुंची थी। इस टीम में मांझी के साथ विधायक सतीश कुमार, मनोज मंजिल, रेखा देवी और जयंती देवी शामिल थीं। जांच के दौरान स्कूल में कई गड़बड़ियां सामने आई हैं।