पटना में महामारी ना फैलने की मन्नत मांग रहे मंत्री मंगल पांडेय, देवी पूजा के बाद सीधे मेडिकल कैम्प पहुंचे

पटना में महामारी ना फैलने की मन्नत मांग रहे मंत्री मंगल पांडेय, देवी पूजा के बाद सीधे मेडिकल कैम्प पहुंचे

PATNA : बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे अपने सहयोगी मंत्री सुरेश शर्मा का हाल देखकर परेशान हैं। दरअसल पटना में जलजमाव को लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सुरेश शर्मा की लगातार किरकिरी हो रही है। पटना में जलजमाव को देखते हुए महामारी फैलने की आशंका जताई जा रही है लिहाजा अब मंगल पांडे बेचैनी में हैं।


स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को यह पता है कि अगर महामारी फैली तो उनके महकमे के सामने चुनौतियां बड़ी होंगी। एक मंत्री के तौर पर अपने सामने आने वाली चुनौतियों को देखते हुए मंगल पांडे अब पटना में महामारी ना फैलने की मन्नत मांग रहे हैं। मंगल पांडे ने आज बड़ी पटन देवी पहुंचकर पूजा पाठ किया और पटना को सुरक्षित रखने के लिए मन्नत मांगी। 


महाअष्टमी के मौके पर देवी पूजा के बाद मंगल पांडे सीधे पटना सिटी इलाके में लगाए गए मेडिकल कैंप पहुंचे। पटना सिटी में आरएमआरआईएमएस की तरफ से मेडिकल कैंप लगाया गया है। यहां जलजमाव और आपदा से प्रभावित लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जा रही हैं। मंगल पांडे ने मेडिकल कैंप का जायजा लेते हुए स्वास्थ्य कर्मियों को पीड़ितों की हर संभव मदद करने का निर्देश दिया है।