मांडर विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस की नेहा तिर्की ने दर्ज की शानदार जीत, जिसको चुनाव में दी मात उसी के पैर को छूकर लिया आशीर्वाद

मांडर विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस की नेहा तिर्की ने दर्ज की शानदार जीत, जिसको चुनाव में दी मात उसी के पैर को छूकर लिया आशीर्वाद

JHARKHAND: झारखंड के मांडर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार ने शानदार जीत दर्ज की है। कांग्रेस ने मांडर से शिल्पी नेहा तिर्की को अपना उम्मीदवार बनाया था। कांग्रेस की शिल्पी नेहा तिर्की ने 23 हजार से अधिक वोटों से बीजेपी की उम्मीदवार गंगोत्री कुजूर को पटखनी दे दी है। उपचुनाव में मांडर सीट पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की ने बीजेपी उम्मीदवार गंगोत्री कुजूर के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।


बीजेपी की उम्मीदवार गंगोत्री कुजूर ने नेहा तिर्की को आशीर्वाद देते हुए कहा कि क्षेत्र के लोगों की समस्या को दूर करना अब उनकी जिम्मेवारी है। गंगोत्री कुजूर ने नेहा तिर्की को कहा कि ठीक से काम करना। इस मौके पर नेहा तिर्की के पिता और पूर्व मंत्री बंधु तिर्की भी मौजूद थे। बता दें कि कांग्रेस उम्मीदवार नेहा तिर्की ने बीजेपी की गंगोत्री कुजूर को भारी मतों से चुनाव में शिकस्त दी है।


बता दें कि आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में कोर्ट ने बंधु तिर्की को तीन साल की सचा सुनाया था। कोर्ट द्वारा सजा सुनाये जाने के बाद मांडर सीट पर उपचुनाव हुआ था। यहां बीजेपी और कांग्रेस के साथ निर्दलीय उम्मीदवार देव कुमार धान के बीच त्रिकोणीय मुकाबला था। देव कुमार धान के समर्थन में प्रचार करने AIMIM  के प्रमुख ओवैसी भी आएं थे। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बीजेपी उम्मीदवार के लिए पूर्व सीएम रघुवर दास ने चुनाव प्रचार किया था।