‘मां के नाम पर पेड़ लगाकर धरती मां को बचाएं’ मन की बात में पीएम मोदी की देशवासियों से अपील

‘मां के नाम पर पेड़ लगाकर धरती मां को बचाएं’ मन की बात में पीएम मोदी की देशवासियों से अपील

DELHI: तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी ने पहली बार ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि मैंने आपको तीन महीने पहले कहा था कि फिर मिलूंगा। इस दौरान पीएम मोदी ने जलवायु परिवर्तन के कारण बदल रहे मौसम के लिए पौधारोपण को काफी जरूरी बताया और देशवासियों से अपील की है कि इस बार विश्व पर्यावरण दिवस पर सभी लोग अपनी मां के नाम पर पेड़ लगाएं और धरती मां को बचाएं।


दरअसल, तीसरी बार देश की बागड़ोस संभालने के बाद पीएम मोदी ने देशवासियों से मन की बात की। इससे पहले पिछली बार 25 फरवरी को पीएम मोदी ने मन की बात के 110वें एपिसोड के जरिए देशवासियों को संबोधित किया था। केंद्र में सरकार गठन के बाद पहली बार पीएम मोदी ने मन की बात देशवासियों से की और तमाम पहलूओं पर देश के सामने अपने विचार रखे।


इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज सभी देशवासियों को भी धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने उन्होंने संविधान और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपना विश्वास दोहराया है। 2024 का लोकसभा चुनाव दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव था। दुनिया के किसी भी देश में इतना बड़ा चुनाव नहीं हुआ, जिसमें 65 करोड़ लोगों ने वोट डाला हो। मैं चुनाव आयोग और चुनावी प्रक्रिया से जुड़े सभी लोगों को बधाई देता हूं।


प्रधानमंत्री ने आगामी ओलंपिक के लिए भारतीय दल को शुभकामनाएं दी हैं और कहा है कि मैं जल्द ही भारतीय दल से मिलने वाला हूं। उन्होंने देशवासियों से कहा कि आप लोग भी अपने-अपने तरीके से भारतीय टीम को शुभकामना संदेश भेजें। उम्मीदें रंग लाएंगी और हम खेल में भी लगातार आगे बढ़ेंगे। इसके अलावा वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को ढेरों बधाई। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है। मेरी सभी से फोन पर बात भी हुई है।


उन्होंने कहा कि हम अपनी मां के कर्ज को कभी नहीं चुका सकते हैं, मां हर किसी के जीवन में अहम होती है। इसलिए इस बार पर्यावरण दिवस पर नई शुरुआत करें। पीएम मोदी ने अपील की कि हर कोई अपनी मां के नाम पर पेड़ लगाए और उसकी तस्वीरें साझा करे। उन्होंने कहा कि मैं अपने देशवासियों से अपील करता हूं कि पर्यावरण दिवस के लिए हर देशवासी अपनी मां के नाम पर पेड़ लगाकर धरती मां की रक्षा करे।