ममता बनर्जी को टक्कर देने BJP ने उतारा कैंडिडेट, भवानीपुर सीट से लड़ेंगी उपचुनाव

ममता बनर्जी को टक्कर देने BJP ने उतारा कैंडिडेट, भवानीपुर सीट से लड़ेंगी उपचुनाव

DESK : बंगाल में उपचुनाव की घोषणा के बाद से सियासी हलचल तेज हो गई है. लोग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चुनावी मैदान में टक्कर देने वाले बीजेपी के उम्मीदवार के नाम का इंतजार कर रहे थे. अब लोगों का इंतजार ख़त्म हो गया है. बीजेपी ने भवानीपुर उपचुनाव के लिए प्रियंका टिबरेवाल का नाम फाइनल कर दिया है. यानी पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट से उपचुनाव में प्रियंका टिबरेवाल ममता बनर्जी को टक्कर देंगी. 


आपको बता दें कि प्रियंका टिबरेवाल पेशे से वकील हैं. उन्होंने ही विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा के खिलाफ याचिका दायर की थी. 41 वर्षीय प्रियंका कलकत्ता हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की वकील हैं. इसके साथ वह युवा मोर्चा के बीजेपी यूथ विंग में उपाध्यक्ष के पद पर हैं. प्रियंका ने साल 2014 में बीजेपी जाइन की थी. उस वक्त प्रियंका बाबुल सुप्रियो की कानूनी सलाहकार हुआ करती थीं. वही प्रियंका को बीजेपी में लाए थे.


जानकारी हो कि भवानीपुर सीट के लिए 30 सितंबर को वोटिंग होगी. इसी दिन पश्चिम बंगाल के समसेरगंज और जंगीपुर सीटों के साथ-साथ ओडिशा के पिपली निर्वाचन क्षेत्र में भी उपचुनाव होने हैं. वोटों की गिनती 3 अक्टूबर को होगी.