Allu Arjun: अल्लू अर्जुन और ‘Pushpa 2’ के मेकर्स ने बढ़ाए मदद के हाथ, भगदड़ पीड़ित परिवार को सौंपा दो करोड़ का चेक

Allu Arjun: अल्लू अर्जुन और ‘Pushpa 2’ के मेकर्स ने बढ़ाए मदद के हाथ, भगदड़ पीड़ित परिवार को सौंपा दो करोड़ का चेक

Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर में 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ में एक महिला की मौत और उनके बेटे के घायल होने की घटना के बाद, अल्लू अर्जुन(allu arjun) और फिल्म इंडस्ट्री ने पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे आए हैं। अल्लू अर्जुन और फिल्म के मेकर्स ने पीड़ित परिवार को दो करोड़ रुपए का चेक सौंप दिया है।


दरअसल, बीते चार दिसंबर को जब अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक थिएटर में उमड़े थे, तब भगदड़ मच गई थी। इस हादसे में 35 वर्षीय महिला रेवती की मौत हो गई थी और उनका 8 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था।


घायल बच्चे के स्वास्थ्य में सुधार होने की खबर सुनकर अल्लू अर्जुन के पिता, अल्लू अरविंद ने राहत की सांस ली। उन्होंने निर्माता दिल राजू के साथ मिलकर बच्चे का हालचाल जाना। अल्लू अर्जुन ने पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये, मैत्री मूवी मेकर्स ने 50 लाख रुपये और निर्देशक सुकुमार ने 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक सौंप दिया।


इस घटना के बाद अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार भी किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई। तेलंगाना राज्य फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष दिल राजू ने बताया कि फिल्म जगत के प्रतिनिधि मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए उपायों पर चर्चा करेंगे।