PATNA : नशा मुक्ति दिवस के मौके पर आज बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए शपथ दिलाई गई. शपथ दिलाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर से ऐलान कर दिया कि बिहार में हर हाल में शराबबंदी जारी रहेगी. नीतीश कुमार ने कहा कि महिलाओं की मांग पर राज्य में पूर्ण शराबबंदी की गई थी और अब हर हाल में लागू रहेगी. पटना के ज्ञान भवन में आयोजित नशा मुक्ति दिवस के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए. CM नीतीश ने एक बार फिर से सरकार का संकल्प दोहरा दिया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों को याद दिलाया कि कैसे 2016 में शराबबंदी का फैसला लिया गया था. 2016 में पहले आंशिक शराबबंदी की गई थी. शहरी इलाकों में शराब बेचने की इजाजत सरकार ने दी थी. लेकिन चंद दिनों के अंदर ही महिलाओं ने जिस तरह सरकार के इस फैसले का विरोध किया. उसके बाद हमने पूर्ण शराब बंदी का फैसला लिया. फिर कुमार ने कहा कि आज जो लोग शराब बंदी पर सवाल उठा रहे हैं उस वक्त वह भी सरकार के साथ थे और शराबबंदी के फैसले का बिहार विधानसभा में सभी राजनीतिक दलों ने अपना समर्थन दिया था.
नीतीश कुमार ने कहा शराब पीने की वजह से कैसे लोगों की जान जाती है इससे देखा जा सकता है, शराब पीने से ना केवल लोग गंभीर तौर पर बीमार होते हैं बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में जिन लोगों की मौत होती है उनमें 27 फ़ीसदी लोग शराब का सेवन करने वाले हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि दुनिया भर में झगड़ा करने वाले 18 फ़ीसदी लोग शराबी हैं. 17 फ़ीसदी लोग शराब पीकर ही आत्महत्या करते हैं.