महिला के कंधे पर बैठकर बंदर ने निकाला जूं, देखने वालों की लगी भीड़, वीडियो वायरल

महिला के कंधे पर बैठकर बंदर ने निकाला जूं, देखने वालों की लगी भीड़, वीडियो वायरल

DARBHANGA : कुछ लोगों का पशु-पक्षियों से लगाव भी अनोखा होता है. कई लोग शौकिया तौर पर जानवरों को पालते हैं, तो वहीं कुछ लोगों की पशुओं के प्रति प्रेम और हमदर्दी उन्हें अपना करीबी बना लेती है. बिहार के दरभंगा जिले में भी पशु और इंसान के बीच का यह गहरा संबंध देखने को मिला. राज परिसर स्थित मंदिर के बाहर सड़क किनारे बैठी एक बुजुर्ग महिला के पीछे एक बंदर बैठकर बालों से जूं निकालता नजर आया. इस खुबसूरत नज़ारे को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई और लोगों ने इंसान और जानवर के बीच के इस रिश्ते की खूब सराहना की. 


दरअसल, नए साल के मौके पर लोग मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे थे. पूजा कर जब वे वापस लौटे तो उन्होंने एक बंदर को बुजुर्ग महिला के बालों से जूं निकालते देखा. सबसे खास बात यह थी कि इतने लोगों को देखकर भी उस बंदर ने लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. यह नजारा देखकर ओग खुद को रोक नहीं पाए और मोबाइल में इस अद्भुत दृश्य को कैद कर लिया. 


इस दृश्य को देखकर मंदिर पहुंचे एक श्रद्धालु मोहन कुमार ने कहा कि समाज के लोगों को यह दृश्य एक सीख देता है कि पशु और इंसान के बीच कितना गहरा संबंध है. यह दृश्य इंसान को बहुत बड़ा संदेश देता है कि हम जहां भी रहें, अपने आसपास के लोगों और पशु-पक्षियों के साथ अच्छा व्यवहार करें.