महिला कर्मी पर ठुमका लगाने जैसी टिप्पणी कर फंस गए डीएफओ साहब, महिला आयोग में पीड़िता ने की शिकायत

महिला कर्मी पर ठुमका लगाने जैसी टिप्पणी कर फंस गए डीएफओ साहब, महिला आयोग में पीड़िता ने की शिकायत

PATNA : वन विभाग के डीएफओ साहब को अपनी एक महिला कर्मचारी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना भारी पड़ गया है। डीएफओ साहब पर आरोप लगा है कि उन्होंने एक महिला कर्मी के लिए ठुमके लगाने जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया। अब पीड़िता ने मामले को लेकर बिहार राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। 


पीड़िता को वन विभाग में अनुकंपा के आधार पर लिपिक की नौकरी मिली है। पीड़िता की तरफ से राज्य महिला आयोग में जो शिकायत दर्ज कराई गई है उसके मुताबिक वन विभाग के कार्य नियोजन पदाधिकारी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है। पीड़िता ने आयोग को लिखित शिकायत देते हुए कहा है कि डीएफओ साहब की तरफ से उसे मानसिक तौर पर प्रसारित किया जा रहा है और लगातार उसकी छवि धूमिल करने का प्रयास जारी है।


आपको बता दें कि डीएसओ साहब का एक ऑडियो भी वायरल हुआ है जिसमें उन्होंने महिला कर्मी के लिए ठुमके लगाने जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है हालांकि डीएफओ ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए 15 नवंबर को दोनों पक्षों को आयोग में बुलाया है।