MUZAFFARPUR : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक महिला डॉक्टर से डीआईजी के द्वारा नशे की हालत में बदसलूकी करने का मामला सामने आने के बाद सीआरपीएफ ने जांच शुरू कर दी है और मुजफ्फरपुर सीआरपीएफ के रेंज के डीआईजी सुरेंद्र प्रसाद को पटना बुला लिया गया है. पटना में ही उनसे पूछताछ की जाएगी. सीआरपीएफ राज्य मुख्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेंज डीआईजी की जांच सीआरपीएफ डीजी के आदेश पर होगी. बताया गया कि पूछताछ में महिला अफसरों के अलावा और कई अधिकारी शामिल होंगे. अलग-अलग पूछताछ कर रिपोर्ट दिल्ली हेड क्वार्टर को सौंपेंगे.
आपको बता दें कि 9 मई को मुजफ्फरपुर में एक महिला डॉक्टर ने डीआईजी के ऊपर नशे की हालत में बदसलूकी करने का आरोप लगाया था. इस घटना को लेकर महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी. मामला सामने आने के बाद सीआरपीएफ ने जांच शुरू कर दी. जानकारी हो कि मुजफ्फरपुर के कंपोजिट हॉस्पिटल में तैनात लेडी डॉक्टर ने मुजफ्फरपुर रेंज डीआईजी सुरिंदर प्रसाद मुजफ्फरपुर के खिलाफ नशे की हालत में बार-बार फोन करके अभद्रता करने का आरोप लगाया है.
महिला डॉक्टर का कहना है कि डीआईजी नशे की हालत में उसे बार-बार फोन करते हैं और अनुचित फ़ायदा उठाने की कोशिश करते हैं. इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है और डीआईजी को पटना पूछताछ के लिए बुला लिया गया है. इसके अलावा इस पूरे मामले में डीआईजी के नशे में रहने की भी बात सामने आ रही है जिसकी जांच की जाएगी कि सीआरपीएफ कैंप में शराब की सप्लाई कैसे हो रही है. वहां कौन-कौन से अफसर या जवान शराब का नियमित सेवन करते हैं क्योंकि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. फिलहाल अभी इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.