पटना में सड़क पर उतरी महिला दारोगा अभ्यर्थी, बहाली के नियमों में बदलाव को लेकर प्रोटेस्ट

पटना में सड़क पर उतरी महिला दारोगा अभ्यर्थी, बहाली के नियमों में बदलाव को लेकर प्रोटेस्ट

PATNA: दारोगा बहाली के नियमों में बदलाव की मांग को लेकर राजधानी पटना में महिला दारोगा अभ्यर्थी सड़क पर उतर गई हैं. अपनी मांगों को लेकर पटना के कारगिल चौक पर रोड जाम कर महिला अभ्यर्थियों ने हंगामा-प्रदर्शन किया है. हंगामा कर रही महिला दारोगा अभ्यर्थियों की मांग है कि दारोगा बहाली में जेनरल और ओबीसी महिला अभ्यर्थी की हाईट 160 सेमी रखी गयी है जिसे घटाकर 155 सेमी की जानी चाहिए. अभ्यर्थियों का कहना है कि महिलाओं की न्यूनतम लंबाई 160 सेमी रखी गई है. यह राज्य में महिलाओं की औसत लंबाई को देखते हुए ज्यादा है. पड़ोसी राज्यों में महिलाओं की न्यूनतम लंबाई 155 सेमी रखी जाती है. केंद्रीय स्तर पर 157 सेमी रहती है. इन सबको ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार को दारोगा बहाली के लिए महिलाओं की न्यूनतम लंबाई 155 सेमी ही रखी जानी चाहिए. अभ्यर्थियों ने यह भी मांग की है कि बहाली में राज्य के मूल निवासियों को ही शामिल किया जाए. पटना से राजन सिंह की रिपोर्ट